खानपुर विधायक चैंपियन की भाजपा में वापसी को लेकर कांग्रेस ने किया पुतला दहन
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट – खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पुणे भाजपा में शामिल करने पर आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बालावाला में मामचंद चौक पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस परवादून गौरव चौधरी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला फूंका व जोरदार नारेबाजी के बीच अपना आक्रोश व्यक्त किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में बड़ा अंतर है जो कि आज साबित हो गया है
देवभूमि के लोगों को गाली देने वाले पत्रकार को धमकाने वाले और खुलेआम तमंचे पर डिस्को करने वाले विधायक को भाजपा ने पहले तो दिखावे के लिए निष्कासित किया उसके बाद उनको चुनाव मैं फायदा लेने के लिए दोबारा से पार्टी में वापसी कर अपना दोहरा चरित्र उजागर किया है।
जिसके लिए भाजपा के लोगों को देवभूमि की जनता कभी माफ नहीं करेगी और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी
इस अवसर पे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धनवीर राणा, देहरादून नगर निगम 96 नंबर वार्ड के पार्षद सचिन थापा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र बर्त्वाल जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आशीष खत्री, अनिल नेगी जिला कांग्रेस महामंत्री, गणेश डंडरियाल, इंटक के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार रतनपुर ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष सागर बिजी थापा, नीरज त्यागी प्रदेश महासचिव सेवादल, मामचंद खत्री बिपिन रावत दीपक उनियाल सचिन नेगी पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।