विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर SDM पीजी कॉलेज डोईवाला में किया गया ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन
डोईवाला : शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में आज विश्व मानवाधिकार दिवस पर एक ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता एडवोकेट सांझी अग्रवाल ने यू० डी०एच०आर० एवं भारतीय संविधान पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए
कहा कि भारतीय संविधान विश्व का ऐसा संविधान है, जिसमें मूल अधिकार के प्रावधान में मानव अधिकार जो कि यूएनओ द्वारा प्रदत हैं। उनका भी समावेश किया गया है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ पल्लवी मिश्रा ने मानव अधिकार व महिलाओं पर हिंसा पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यद्यपि बहुत से कानून इस विषय पर बने हैं परंतु जानकारी के अभाव में उनका उपयोग व क्रियान्वयन सही प्रकार से नहीं हो पाता।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने कहा कि इस प्रकार की गोष्ठियां समय-समय पर होनी चाहिए ताकि नागरिक जागरूक हो सकें, व संवैधानिक व वैश्चिक ज्ञान को भी प्राप्त कर सकें।
डॉ राखी पंचोला ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉक्टर अंजली वर्मा ने किया।

इस कार्यक्रम में बीए, बीएससी, बीकॉम एवं एनएसएस के स्वयंसेवी गूगल मीट पर उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर एसपी सती
डॉक्टर एम एस रावत, डॉ एसके कुडियाल, डॉक्टर आशा रोंगाली, डॉ प्रतिभा बलूनी, डॉक्टर पूनम पांडे एवं डॉ दीपा शर्मा उपस्थित रहे।