कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विरोध
कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विरोध
डोईवाला – डोईवाला विधानसभा के शमशेरगढ तुनवाला मे बैठक का
आयोजन किया गया,जिसमें सर्वपल्ली डॉo राधा कृष्ण की जयन्ती पर
उनको याद करते हुए नमन व श्रद्धांजलि दी। साथ ही रवि बाबू के डोईवाला
विधानसभा प्रभारी बनने पर उनका स्वागत भी किया गया।
बैठक में राज्य सरकार व केंद्र सरकार की विफलताओं को
लेकर व युवा वर्ग को नौकरियों के सपने दिखाकर गुमराह करने
व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को बनाने वाली केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ भी चर्चा की गई।
बैठक का संचालन करते हुए कांग्रेस सेवा दल के मुख्य प्रवक्ता
प्रवीण पुरोहित ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लगातार जनता की अनदेखी की जा रही है।
और युवाओं को रोजगार न देना राज्य सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।
डोईवाला विधान सभा के प्रभारी युवा कांग्रेस रवि बाबू शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार द्वारा
अनियोजित लॉकडाउन जिसने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को तोड़ दिया है बहुत ही अव्यवहारिक निर्णय रहा है।
मियांवाला सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित ने कहा कि सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात करती है
जबकि दूसरी ओर लोन आवंटन की प्रक्रिया को जटिल करना सरकार की कथनी और करनी में अंतर बताता है।
ओर बजट की कमी के कारण राज्य सरकार को कर्मचारियों के वेतन देने के लाले पड़े हैं।
वही प्रदेश महिला कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष हेमा पुरोहित ने कहा कि
केंद्र सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 गुमराह करने वाली है
क्षेत्र में विकास कोषों दूर है। ओर रोजगार, स्वास्थ्य,
शिक्षा सभी मुद्दों पर सरकार का विफल होना बहुत ही चिंता का विषय है।
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक तिवारी ने कहा कि
केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जो वायदे किये गये थे
वह पूरे नही किये गये, जो कि जनता के वोट के साथ छल करने जैसा है।
वहीं बैठक की समाप्ति पर महिला कांग्रेस सेवादल व यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रीय शिक्षा
नीति 2020 की प्रति को जलाकर नई शिक्षा नीति में खामियों का विरोध भी किया।
बैठक में पूर्व प्रधान अमित मौर्या, पूर्व प्रधान सुनील उपाध्याय, NSUI के जिला महासचिव विजय बिषट, कांग्रेस महिला सेवादल की जिला
उपाध्यक्ष शालिनी चौधरी, जिला सचिव खुशबू आनंद, जिला महासचिव सुशीला, मनोज
ब्लाक अध्यक्ष परवीन चौधरी, हिमान्शु टूडियाल, दिगविजय रावत, सूजीत राय
दीपेन्द्र बिष्ट, सुनील चौहान, अखिल, मनोज बड़थ्वाल, सुरज, ध्रुव, मिलन, अरूण, रोहन, महेन्द्र, रितिक, सचिन, देव, आशू पाल, अभिषेक पाल
अभिषेक रावत, अमित नेगी, रोहित भट्ट, अंशुमन, नीरज रावत, प्रणव सजवाण
सिद्धाथॅ बिष्ट, शिवम तिवारी, सुरज सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।