रानीपोखरी व सांधरवाला में किया गया पौधारोपण
डोईवाला– हरियाली के प्रतीक हरेला पर्व के पावन अवसर पर पूरी सोशल डिस्टेंसिंग के बीच रानीपोखरी प्राथमिक विद्यालय आंगनवाड़ी केंद्र में वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षा रोपण करते हुवे भाजपा नेत्री सुचिता रावत ने कहा कि आइये, हम कोरोना से बचाव के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए एक पौधा अवश्य लगाएँ।
किउंकि वृक्ष हमारे जीवन मे अहम योगदान रखते है, प्रदूषण को मुक्त रखने के लिए हमे कहीं भी खाली जगह पर पेड़ जरूर लगाने चाहिए, जिससे मनुष्य को ताजा ऑक्सीजन मिल सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कौशल, सहायिका पूनम पाल, लक्ष्मी देवी, निशा देवी, रीना देवी, सर्वेश रावत आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं भोगपुर सालान्धर वाला बरात घर में स्वयं सहायता समूह के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
जिसमे मुख्यमंत्री के बड़े भाई वीरेन्द्र रावत के द्वारा फल दार पौधे लगाये गए।
इस दौरान रावत ने स्लोगन बोलते हुवे कहा कि ‘सांसें हो रही कम चलो पेड़ लगाए हम’ कम से कम हर घर से एक आदमी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।
भाजपा नेत्री सुचिता रावत ने हर व्यक्ति को एक पौधा लगाए जाने की अपील की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रुचि नेगी, राजेश नेगी सर्वेश रावत आदि दर्जनों लोग मौजूद थे
Usefull information