राजाजी पार्क किनारे सुरक्षा चोकी खुलने से होगी वन्यजीवों की सुरक्षा
राजाजी पार्क किनारे सुरक्षा चोकी खुलने से होगी वन्यजीवों की सुरक्षा
डोईवाला – राजा जी टाईगर रिजर्व रामगढ़ के वन क्षेत्र में पड़ने वाले क्षेत्र बडोवाला में सुरक्षा चोकी की नींव रखी गई।
इस सुरक्षा चौकी के खुलने से अब पार्क के जंगल के साथ ही वन्य जीवों की सुरक्षा के साथ ही अवैध रूप से जंगल में घुसने वाले अराजक तत्वों पर जहां रोक लगेगी तो वहीं वन्य जीवों का आवादी में प्रवेश रोकने में यह पार्क सुरक्षा चौकी कारगर साबित होगी।
राजा जी टाईगर रिजर्व पार्क की रामगढ़ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आन सिंह कांदली ने बड़ोवाला पार्क सुरक्षा चौकी की नींव रखी और कहा कि अब नदी पार के इस क्षेत्र में भी पार्क प्रशासन की नजर रहेगी।
इस अवसर पर बडोवाला के सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र ममगाईं के साथ तमाम पार्क कर्मी मौजूद थे।