सोलर फेंसिंग वायर से बचेगा खेत और मानव जीवन
डोईवाला : जंगली जानवरों के साथ ही हाथी और गुलदार के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की खेती को भी
बचाने के लिए थानों वन रेंज के रेंजर एल एन डोभाल ने पहल करते हुए क्षेत्र के तमाम ग्रामीण क्षेत्र में सोलर फेंसिंग वायर लगाकर ग्रामीणों को राहत दी है। रेंजर के इस प्रयास की क्षेत्र के ग्रामीणों ने तारीफ़ की है।
जंगली जानवरों के साथ ही हाथी और गुलदार के आतंक के कारण तमाम लोग जहां अपनी खेती से मुंह मोड़ चुके हैं

तो वही मानव जीवन भी खतरे में पड़ा रहता है जंगल से सटे क्षेत्र में सबसे ज्यादा खतरा जंगली जानवरों के आने से हो जाता है देहरादून
वन प्रभाग के थानों रेंज में रेंजर एल एन डोभाल ने अपने प्रयासों से क्षेत्र के जंगलों में शुरुआती चरण में 12.5 किलोमीटर लंबी सोलर फेंसिंग वायर लगाई ईश्वर की लगने से जंगल के हाथी आबादी क्षेत्र में नहीं आ पाएंगे

साथ ही खेती को नुकसान भी नहीं कर पाएंगे क्षेत्र के रामनगर डांडा और कालू वाला और और कोडियाल, थानो जॉली आदि तमाम गांव के जंगल में सोलर फेंसिंग वायर लगाई गई।