उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया SDM पीजी कॉलेज का औचक निरीक्षण
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया SDM पीजी कॉलेज का औचक निरीक्षण
डोईवाला – शहीद दुर्गामल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में आज उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में निर्माणाधीन महिला छात्रावास का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने महाविद्यालय में फर्नीचर की समस्या मंत्री जी के सामने रखी, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री ने तुरंत ही महाविद्यालय को आश्वासन दिया कि जल्दी ही महाविद्यालय को फर्नीचर एवं उपकरणों हेतु 25 लाख की धनराशि स्वीकृत की जाएगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल, डॉक्टर एसपी सती डॉक्टर डीएन तिवारी, डॉ डीपी सिंह, डॉक्टर एम एस रावत, डॉ आर एस रावत, डा० नवीन नैथानी, डा० कंचनलता सिन्हा, डॉ एसके कुडियाल, डॉक्टर संतोष वर्मा, डॉक्टर एसएस बलूड़ी, डा० अफरोज इकबाल, डा० नूर हसन डॉक्टर अंजली वर्मा, डा०राखी पंचोला, डॉक्टर बल्लरी कुकरेती, डॉक्टर पूनम पांडे, डा० बन्दना गौड़, डा०अनिल भट्ट, डा० रेखा नौटियाल, डा० प्रतिभा बलूनी उपस्थित थे।