मुख्यमंत्री ने अपनी विधानसभा के दो और नेताओं का बढ़ाया कद
मुख्यमंत्री ने अपनी विधानसभा के दो और नेताओं का बढ़ाया कद
डोईवाला – मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा डोईवाला की जनता को लगातार बड़ी-बड़ी शौगातें दे रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा डोईवाला में सीपेट, सूर्यधार, व राष्ट्रीय विधि कॉलेज के बाद डोईवाला में दो ओर भाजपा नेताओं को दायित्व से नवाजा गया है, जिसमें मार्खमग्रांट के पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह को अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव सैनी को वन विकास निगम में सदस्य मनोनीत किया गया है, जबकि करन बोरा को पहले ही वन पंचायत सलाहकार समिति में उपाध्यक्ष के पद से नवाजा गया है।
इस कड़ी में आज भाजपा माजरी ग्रांट मंडल के पदाधिकारियों द्वारा दोनो ही नव नियुक्त सदस्यों के नामित होने पर आज बुल्लावाला गांव सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री करन बोरा ने शिरकत की, व कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ललित पंत व उत्तम रौथाण व कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजकुमार द्वारा की गई।

कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र तड़ियाल व ग्राम पंचायत सदस्य विष्णु रौथाण, मंजू देवी ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री करन बोरा को ज्ञापन शोंपा, ओर शीघ्र निस्तारण की मांग की।
कार्यक्रम में मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने का आह्वान किया, ओर प्लास्टिक को यूज न करने का संकल्प लिया।

इस दौरान भाजपा नेता मनवर नेगी, सुंदर लोधी, बीडीसी प्रताप बिष्ट, वार्ड सदस्य सोनू कुमार, ताहिर अली, रविन्द्र पाल, समाजिक कार्यकर्ता हरि किशोर, राजेश गोदियाल, शिव प्रसाद, शनि कुमार, मौo क़य्यूम, हसीन अहमद, दीपक रावत आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।