अठुरवाला में महिला ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या
अठुरवाला में महिला ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या
डोईवाला- आज रात्रि में समय करीब 06:10 बजे चौकी जौलीग्रांट को सूचना मिली कि बागी
अठुरवाला में एक किराएदार कुसुम त्यागी पत्नी पवन त्यागी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम
मुरैना थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार के द्वारा अपने कमरे में पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है,
इस सूचना पर चौकी प्रभारी जौलीग्रांट में फोर्स के मौके पर पहुंचे। मृतका के पति से पूछताछ पर
पता चला कि कुसुम त्यागी की शादी 12 जून 2015 को हुई थी, इस सूचना पर उप जिलाधिकारी
डोईवाला को पंचायत नामा कार्रवाई के लिए मजिस्ट्रेट को मौके पर भेजने हेतु अवगत कराया गया।
नायाब तहसीलदार डोईवाला के द्वारा मौके पर जाकर पंचायत नामा की कार्यवाही की गई,
तथा फील्ड यूनिट के द्वारा साक्ष्य संकलन किए गए। मृतिका के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है,
मृतका के भाई व अन्य रिश्तेदार की मौजूदगी में संपूर्ण कार्यवाही की गई। मृतका का के शव को बाद पंचायत
नामा कार्रवाई कर शव को वास्ते पोस्टमार्टम कार्रवाई हेतु कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून भिजवाया गया,
व मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई,
तथा घटना के संबंध में उच्चाधिकारी गणों को मौके से ही अवगत कराया गया।